अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया साप्ताहिक निरीक्षण
जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर की सचिव व अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश रैना शर्मा ने केन्द्रीय कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेलर योगेश त्यागी व डिप्टी जेलर मुकेश जाटोलिया उपस्थित रहे।
निरीक्षण के समय डॉ जगतपाल चौधरी से वार्ता करने पर बताया कि जेल में अब सिर्फ एक कोविड पॉजिटिव बंदी है जिसे आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा तथा महिला जेल में एक भी कोविड बंदी नहीं है। डॉक्टर ने यह भी बताया कि जेल में ऑक्सीजन सिलेण्डर, आक्सीमीटर पर्याप्त है किन्तु 2 मेल नर्स व 2 मेडिकल ऑफिसर की आवश्यकता है। जिसके लिए जेल प्रशासन व इस कार्यालय द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पूर्व में पत्र जारी किया जा चुका है किन्तु कोई समाधान आज दिनांक तक नहीं हुआ। निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन द्वारा बताया गया कि कचरा पात्र अभी तक नहीं उपलब्ध करवाए गए है। भोजन की गुणवत्ता में और भी सुधार करने हेतु जेलर को निर्देश दिए गए। अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश रैना शर्मा ने महिला बंदियों से भी उनकी समस्याओं को लेकर वार्ता की। उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होना बताया गया। वर्तमान में कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए स्टाफ व बंदियों को बार-बार साबुन से हाथ धोने, मुह पर मास्क लगाये रखने के निर्देश दिए गए।