जिला कलक्टर भगवती प्रसाद के निर्देशानुसार अधोहस्ताक्षरकत्र्ता अधीक्षण अभियंता
सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद के निर्देशानुसार अधोहस्ताक्षरकत्र्ता अधीक्षण अभियंता, जन स्वा0 अभियांत्रिकी विभाग, सिरोही राममूर्ति चैधरी के द्वारा नगरीय पेयजल योजना सिरोही की पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण अधिषाशी अभियंता व सहायक अभियंता, सिरोही के साथ शुक्रवार सुबह वार्ड सं. 26, 27 व 31 की जल सप्लाई को चैक किया गया।
गत दिनों आए तेज हवा व आॅंधी से विद्युत व्यवधान से जल वितरण बाधित होने की जानकारी अधिषाशी अभियंता गोविन्द नारायण माथुर ने अवगत करवाया। जिले की पेयजल योजना के सुधार हेतु वर्तमान में आर.यू.आई.डी.पी. विभाग द्वारा कार्य करवाया जा रहा है। आर.यू.आई.डी.पी. विभाग को शहर में जिन स्थानों पर पाईप लाईन बिछाने का कार्य चल रहा है। उसे विभागीय नियमानुसार तय समय सीमा में करे व सभी क्षतिग्रस्त पाईप लाईनों को तुरन्त मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। जिले के सभी नागरिको से निवेदन है कि जल का संचय करे व जल बचाऐं।