लोढ़ा ने पंचायतीराज आयुक्त एवं भू सरंक्षण निदेशक से की बात
सिरोही। विधायक संयम लोढा ने कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से फोन पर बात कर भू सरंक्षण के घटिया किस्म के हो रहे कार्यो की जानकारी दी। लोढा ने मंत्री को बताया की बीएसआर से 59 फीसदी कम दर पर कार्यादेश जारी करने से स्तरहीन काम हो रहे है। यह आदेश के कार्यादेश कैलाशनगर, वाण, नारादरा, ओडा पंचायतों के 430 भू सरंक्षण के कार्यो में जारी किये गये। इन कार्यो में गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान नही रखा जा रहा है। कैलाशनगर क्षेत्र के किसानों द्वारा रविवार की रात शिवगंज आकर घटिया काम की शिकायत करने पर विधायक संयम लोढ़ा ने सोमवार को अधिकारियो के साथ खेतो का मौका देखा। लोढ़ा ने पंचायती राज आयुक्त मंजू राजपाल एवं भू सरंक्षण निदेशक अभिषेक भागोतिया से भी दूरभाष पर बात की और उन्हें बताया कि तीन माह पूर्व कार्यादेश जारी किये गये लेकिन कैलाशनगर में कार्य कहां हो रहा है अथवा नही हो रहा है इसकी भी अधिकारियो को जानकारी नही है। कैलाशनगर के किसानों के खेत मे मौके पर बिना उनकी सहमति लिए गलत जगह पर काम कर दिया गया। खेत की सीमा छोड़कर मिट्टी की चार फीट की दीवार खड़ी कर दी गई। इसी तरह आड़ा टेढ़ा निर्माण किया गया जिससे बड़े बड़े पेड़ के आसपास दीवार टेड़ी कर दी गयी, गलत जगह दिवार खड़ी कर देने से पड़ोसियों में झगड़े का कारण उत्पन्न हो गया। कैलाशनगर में 90, वाण में 132, ओड़ा में 109 व नारादरा में 99 भु सरंक्षण कार्य स्वीकृत किये गये है। लोढ़ा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की भी व्यवस्थाये देखी कैलाशनगर एवं मनादर के भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन कर व्यवस्थाओ की जानकारी ली एव निर्माणाधीन मॉर्चरी के काम को भी देखा। कैलाशनगर में गत वर्ष विधायक कोष से दी गयी ईसीजी मशीन अब तक एक बार भी काम मे नही ली गयी है। स्टोर में जैसी आयी, वैसी पड़ी मिली। पुरुष वार्ड एवं महिला वार्ड का भी उपयोग में न होना पाया। लोढ़ा ने प्रभारी डॉ प्रवीण देवासी से व्यवस्था सुधारने के लिये कहा। मनादर में ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर नही पहुंचने पर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ कौशल ओहरी को आज ही पहुँचाने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार को छोटे बच्चों के लिये ब्रॉयन वॉर्मर मशीन उपलब्ध करवाने को कहां। लोढ़ा ने सीएमएचओ को स्टाफ क्वार्टर के निर्माण के लिये राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। इस अवसर पर लोढ़ा के साथ कैलाशनगर सरपंच तेजाराम मीणा, समाजसेवी प्रवीण राजपुरोहित, उप सरपंच विक्रम सिंह राव, दलपतसिंह, प्रकाश दादा, पूर्व प्रधान अचलाराम माली, पूर्व उप प्रधान राजू रावल, पूर्व सरपंच जब्बर सिंह आदि थे।