राज्य सरकार व पाली जिला प्रशासन आमजन के लिए कितने संवेदनशील

पाली। राज्य सरकार व पाली जिला प्रशासन आमजन के लिए कितने संवेदनशील है इसका उदाहरण हाल ही में पाली जिले में कोरोना महामारी के लगातार फैल रहे संक्रमण काल में देखने को मिला। जिले के सोजत ब्लाॅक स्थित हरियामाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीन आने वाले बड़ा गुडा (गुडा कला) गांव के एक आम नागरिक की संक्षिप्त सूचना पर प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद तुरंत सक्रिय हुए और उन्होंने आम नागरिक की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चिकित्सा टीम को तुरंत संबंधित गांव में पहुंचकर वहां कैम्प कर ग्रामीणों के कोरोना के सैम्पल लेने के निर्देश दिए।
हुआ यूं कि पाली जिले के सोजत ब्लाॅक स्थित हरियामाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन आने वाले बड़ा गुड़ा, जिसे गुड़ा कलां के नाम से भी जाना जाता है के एक आम नागरिक ने पत्र लिखकर गांव में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ग्रामीणों की कोरोना जांच के लिए सेंपलिंग करवाने की पाली जिले के प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद से मांग की। इस पर प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद ने उक्त पत्र को गंभीरता से लिया और जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों को संबंधित गांव में तुरंत कोविड की सेंपलिंग करने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर अंश दीप के निर्देश पर सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने गंभीरता दिखाते हुए 26 मई 2021 को ही बड़ा गुड़ा गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र पर कोविड जांच शिविर आयोजित करने के लिए सोजत के कार्यवाहक बीसीएमओ डाॅ.सोहनलाल सीरवी को निर्देशित किया।
इस पर हरियामाली के चिकित्सा अधिकारी ने इस शिविर के लिए टीम गठित की और गांव में 26 मई को कोविड़ जांच शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सा विभाग की ओर से लगाए गए इस शिविर में गांव के 59 लोगों ने कोविड जांच के लिए सैम्पल दिए। मौके पर पहुंचे सोजत बीसीएमओ डाॅ.सोहनलाल सीरवी के सानिध्य में ग्रामीणों रैपिड एंटीजन टेस्ट कर सैम्पल लिए तथा हाथों हाथ रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई। इस दौरान सभी 59 सेंपल कोविड नेगेटिव पाए गए।
मोबाईल वैन तैनात कर लिए ग्रामीणों के सैम्पल –
प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद ने गुड़ा कलां गांव के लोगों की कोविड जांच के लिए जिला प्रशासन को गांव में कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए थे। जिला कलेक्टर अंश दीप व सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा द्वारा सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए गुड़ा कलां गांव में कोविड सेंपल जांच के साथ मेडिकल मोबाइल वैन के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया। इसके साथ ही पूरे गांव में घर-घर सर्वे करवाकर आईएलआई के संदिग्ध मरीजों की पहचान की गई। इस दौरान चिकित्सा विभाग के दल की और से चिन्हीत किए गए संदिग्ध मरीजों में चिकित्सा किट का वितरण किया गया। इस एमएमवी शिविर में एमएमवी टीम द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा भी उपलब्ध करवाई गई।
शिविर में इनका रहा सहयोग –
प्रभारी मंत्री के निर्देश पर आयोजित हुए सैम्पलिंग जांच शिविर में सोजत के कार्यवाहक बीसीएमओ डाॅ.सोहनलाल सीरवी, हरियामाली प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ.अशोक कुमार, मेलनर्स भागीरथराम लौहार, पारस पंवार, एएनएम लहरी चैधरी, एलटी प्रवीण कुमार, एमएमवी टीम की मनीषा भाटी, गजेन्द्र लोहार सहित क्षेत्र की आशा सहयोगिनियों का सराहनीय सहयोग रहा। गांव में कोविड़ जांच सैम्पलिंग शिविर तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने पर ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री, जिला प्रशासन तथा चिकित्सा विभाग के कार्मिकों का आभार व्यक्त किया।