नगरपालिका अध्यक्ष टाक ने कम गहराई पर पाइप लाईन बिछाने पर लगाई फटकार
रफीक अहमद कादरी
मेड़तासिटी। जवाहर नगर नायको का मोहल्ला में जलदाय विभाग द्वारा बिछाई जा रही पाईप लाईन को सडक़ के मध्य में नई सी.सी. सडक़ को तोडक़र पाईप लाईन कम गहराई पर लगाये जाने की सूचना नगर पालिका अध्यक्ष गौतम टाक को मिलने पर तत्काल नगरपालिका के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मौके पर पंहुचकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर इस तरह बिना सूचना के नई बनी सी.सी. रोड़ को बीचोबीच से तोड़े जाने एवं पाईप लाईन कम गहराई पर बिछाई जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई एवं कम गइराई पर डाली गई पाईप लाईन को पुन: निकाल कर जी अनुसूची में वर्णित गहराई पर डाले जाने के निर्देश प्रदान किये।
मौके पर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता रामचन्द्र राड़ द्वारा मौके पर पंहुचकर बिछाई जा रही पाईप लाईन का निरीक्षण कर सहायक अभियंता दिलीप लाम्बा को पर्याप्त गहराई पर पाईप लाइ्रन डालने एवं बिना पूर्व लाईनिंग एवं नगरपालिका की सहमति के पाईप लाईन नहीं डालने के निर्देश प्रदान किये अधिशाषी अभियंता राड़ ने मौके पर अध्यक्ष गौतम टाक को आश्वस्त किया कि शहर के विकास में जलदाय विभाग आपके सहयोग हेतु हमेशा तत्पर है इस मौके पर पालिका सहायक अभियंता नरेन्द्र चौधरी, कनिष्ठ अभियंता सरफराज अंसारी व पार्षद मच्छराज सिखवाल, दिलीप टाक, महेन्द्र चौहान, पार्षद प्रतिनिधि सुनिल सबलानिया, चिमन वाल्मिकी उपस्थित रहें।