कोविड-19 की प्रति दिवस सर्वे की जाए : कड़वासरा
रफीक अहमद कादरी
मेड़तासिटी। प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्र डांगावास पर सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. सुमन कड़वासरा ने बताया कि तीसरी लहर से बचाने के लिए बच्चों की सुरक्षा हेतु लेडेसर अभियान को घर-घर तक पहुंचाना है। कोविड-19 की प्रति दिवस सर्वे की जाए लक्षित मरीजों को पहचान करते हुए टेबलेट दिया जाना सुनिश्चित करावे।
खंड कार्यक्रम प्रबंधक महेंद्र सिंह ने बताया कि किए गए कार्य के समय पर रिपोर्टिंग की जाए तथा एमयूएसी टेप द्वारा 7 माह से 5साल केप्रत्येक बच्चे का नाप लिया जाए 11. 5 से कम आने वाले बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र मेड़ता सिटी में रेफर किया जाए इसके साथ ही साथ कॉविड पालना के अनुसार प्रतिमा टीकाकरन सत्र आयोजित किए जाएं लाभार्थियों को अलग-अलग समय अनुसार बुलाते हुए टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। सर्वे के दौरान प्रत्येक घर पर मार्किंग कर आ जाना सुनिश्चित करें। आशा सुपरवाइजर कोमल पुरोहित बीएलओ इब्राहिम खान आदि उपस्थित हुए।