चुग्गा-पानी की व्यवस्था उड़ान फाउंडेशन ने की
जोधपुर। इस भीषण गर्भी व लॉकडाउन के कारण अधिकांश स्थानों पर पशु-पक्षियों को परेशानी हो रही है। हालांकि कुछ संस्थान इनके लिए भी काम कर रहे हैं। उड़ान फाउंडेशन के सेवा कार्यों की कड़ी में मूक पशु पक्षियों की सेवा कार्य भी जोड़ लिए हैं।
फाउंडेशन के अध्यक्ष वरूण धनाडिया ने बताया कि पक्षीधाम सहित पक्षियों के अन्य ठिकानों पर चुग्गा-पानी की व्यवस्था की गई। टीम द्वारा मानव सेवा के लिए रसद बैंक कार्य निरंतर चल रहा है उसके साथ मूक पशु-पक्षियों की सेवा के लिए भी व्यवस्था करने का बीड़ा उठाया है। निरंतर अलग-अलग स्थानों पर यह चुग्गा व्यवस्था की जा सकेगी। टीम के दिगज गौर, शहजाद खान, दुष्यंत व्यास व अन्य मौजूद थे।