प्राइवेट स्कूल्स पेरेंट्स सोसायटी के मेंबर्स ने जरुरतमंद लोगों को राशन किट देकर सेवा कर रहे
जोधपुर। प्राइवेट स्कूल्स पेरेंट्स सोसायटी के मेंबर्स की ओर से कोरोनाकाल में जरुरतमंद लोगों को राशन किट दान कर सेवा की जा रही है।
सोसायटी के सचिव सुरेंद्रसिंह राठौर ने बताया कि सोसायटी के सुमित गोयल, अनुराधा, सुरेंद्र सिंह ने कुष्ठ रोगियों को राशन किट वितरित किए। इसके लिए सोसायटी के मेंबर्स और उनके परिवार के सहयोग किया। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ रमनदीप सिंह ने बताया के सोसायटी कोरोना महामारी के इलाज में जरुरतमंद लोगों को चिकित्सकीय मदद भी कर रह है। ऐसे जरुरतमंद लोग जो होम क्वारंटीन के तहत कोरोना के इलाज के लिए अपनी दवा के बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, उन लोगों की भी मदद करने के लिए सोसाइटी योगदान कर रही है ।