जिला कलक्टर ने शिवगंज उपखंड क्षेत्र का दौरा किया

सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने शिवगंज की ग्राम पंचायत पालडी एम जाकर कोविड-19 के संदर्भ में ग्राम निगरानी कमेटी , कोर ग्रुप , सरपंच , पीईओ , आशा और आंगनवाङी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर कोविड गाइडलाइन की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत पालडी एम की ग्राम निगरानी कमेटी , कोर ग्रुप , सरपंच , पीईओ , आशा और आंगनवाङी कार्यकर्ताओं को कोरोना से संबंधित गतिविधियों और सावधानियों एवं बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का होम क्वारेटाईन करना सुनिश्चित करने तथा कमेटी और सदस्यों से कोविड गाइडलाइन की पूर्ण पालना आवश्यक रूप से करवाने की बात कही व उनकी शंकाओ का समाधान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण दिखते ही तुरंत उपचार कराने के लिए स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करें । वहां प्रोन प्रोजिशन एवं सरकार द्वारा आमजन को लगाई जाने वाली वैक्सीनेशन के बारें में भी जानकारी दी तथा कमेटी के सदस्यों को इसके लिए जन जागरूकता के माध्यम से जागृति लाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्व अनुशासन में रहकर कोविड प्रोटोकाॅल की पूर्ण पालना सुनिश्चित करें एवं व्यवस्था कायम करें।  
        जिला कलक्टर संबंधित को निर्देश दिए कि लोगों के खाद्य सामग्री के लिए होम डिलेवरी पर जोर दे, और फल-सब्जी वाले ठेके घुमते रहें एक स्थान पर खडे नहीं रहें। कोविड प्रोटोकाल तोडने वालों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाए तथा तीसरी लहर बच्चों के लिए बहुत घातक है, उसके लिए विशेष प्रबंधन करने के निर्देश दिए।
       इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने गृह विभाग द्वारा कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए 24 मई से 8 जून तक के लए त्रिस्तरीय जन अनुशासन लाॅकडाउन के संबंध में दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।
      दौरे के वक्त उपखंड अधिकारी भागीरथ राम, विकास अधिकारी प्रवीण दवे समेत कमेटी के सदस्यगण मौजूद थे।  

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button