नौतपा के पहले दिन ही गर्म हवाओं के थपेड़ों से झुलसने लगा शरीर
जोधपुर। हर साल की तरह इस बार भी ग्रीष्म ऋतु में नौतपा शुरू हो गया है। नौतपा के पहले दिन ही मंगलवार को सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। मंगलवार को जोधपुर में मौसम साफ रहा और तेज धूप निकली। दोपहर में सूरज की तेज किरणों व गर्म हवाओं के थपेड़ों से शरीर झुलसने लग गया। यहां आज दोपहर तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया।
नौतपा शुरू होने के साथ आसमान से बरसते आग के शोलों और लू के थपेड़ों की वजह से मारवाड़ में जनजीवन प्रभावित होने लगा है। सूर्यदेव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही दिन में नौतपा अपना असर दिखाने लगा है। तापमापी पारे में भी अब बढ़ोतरी हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले चार-पांच दिन तापमान बढऩे के साथ ही गर्मी तल्खी दिखाने लगेगी। अगले दो-तीन दिन अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक रहने की आशंका है। पश्चिमी राजस्थान में कुछ दिन तक गर्मी और लू का प्रचंड प्रकोप देखने को मिलेगा। खासकर जोधपुर, बाड़मेर व जैसलमेर सहित मारवाड़ में आगामी दिनों में पारा 44 डिग्री से काफी ऊपर जाने की संभावनाएं भी जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अब भीषण लू के थपेड़े को भी झेलना पड़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ से आ रही गर्म हवाओं से पारा उबाल पर है। जोधपुर शहर में आज दोपहर तक तापमान 41 डिग्री दर्ज किया। इस दौरान गर्म हवाओं ने बेहाल कर दिया। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में आए नए यास चक्रवात का भी प्रदेश के मौसम में कोई खास असर नहीं पड़ेगा। इससे पहले अरब सागर में आए चक्रवात तौकते ने प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव किया था।