जिंक के सहयोग से उपलब्ध कराए 28 ऑक्सीजन कन्सेन्टे्रटर

दिए जाएंगे कुल 70 ऑक्सीजन कन्सेन्टे्रटर

अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर के कोरोना मरीजों के लिए सौगात प्रदान की है। हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से अजमेर जिले को प्रथम चरण में 28 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर उपलब्ध कराए है। इस संबंध में वीसी के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यकम आयोजित किया गया। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के कोरोना मरीजों को शीघ्र स्वस्थ करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे है। इस संबंध में हिन्दुस्तान जिंक वेदांता ग्रुप के माध्यम से राज्य को 500 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर उपलब्ध कराएं है। प्रथम चरण में अजमेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसंमद एवं चितौड़गढ़ को 200 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर  वेदांता ग्रुप के चैयरमेन श्री अनिल अग्रवाल ने वर्र्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के माध्यम से जिलों को सौपें। उन्होंने बताया की अजमेर जिले को इस चरण में कुल 70 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर दिए जाने प्रस्तावित है। इनमें से 28 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर सोमवार को उपलब्ध कराए गए। ये ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर मरीजों को प्राणवायु प्रदान करने  में सहयोग प्रदान करेंगे। इन्हें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी को सुपुर्द किया जाएगा।  इनके द्वारा इन्हें आवश्यकतानुसार विभिन्न चिकित्सालयों को सौपा जाएगा। इससे गंभीर मरीजों को उनके नजदीकी चिकित्सालय में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध होने से तुरन्त उपचार आरम्भ हो पाएगा।  वीसी के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव खान विभाग सुबोध कुमार, वेदांता के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल तथा हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा जुड़े। अजमेर में हिन्दुस्तान जिंक कायड़ माइन्स के निदेशक के.सी. मीना,  सीएसआर प्रमुख विवेक सिंह तथा मुख्य सुरक्षा अधिकारी विनोद चावड़े उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button