फलाैदी से रवाना ऑक्सीजन ट्रेन बठिंडा स्टेशन पहुंची
बीकानेर। बीकानेर मंडल की दूसरी ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन रविवार दाेपहर बठिंडा पहुंची। ग्रीन काॅरिडाेर की मदद से ट्रेन ने 478 किलाेमीटर की दूरी 8 घंटे 10 मिनट में पूरी की। आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त केडी पटेल ने बताया कि ट्रेन फलाैदी स्टेशन से सुबह 6.35 बजे रवाना हुई। ट्रेन लालगढ़, सूरतगढ़, हनुमानगढ़ हाेकर दाेपहर 2.45 बजे कतारसिंहवाला स्टेशन पहुंची। ट्रेन में ऑक्सीजन के दाे ट्रैंकर थे। ट्रेन ने यह दूरी 58.54 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूरी की। काेराेना के बढ़ते मामलाें काे देखते हुए रेलवे लगातार ऑक्सीजन पहुंचाने में मददगार बना हुआ है। इससे पहले 20 मई काे भी एक ट्रेन बठिंडा कैंट स्टेशन पर गई थी। उसमें भी ऑक्सीजन के दाे टैंकर थे।
बीकानेर से गुजरती ऑक्सीजन ट्रेन।