1 हजार 521 रिपोर्ट प्राप्त, 326 पॉजिटिव, 1 हजार 195 जनों की रिपोर्ट आयी नेगेटिव
सेवा भारती समाचार।
जैसलमेर l मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि 1 हजार 521 कोरोना सेंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 326 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव व 1 हजार 195 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है ,
उन्होंने बताया कि 326 पॉजिटिव केसेज में से 106 पॉजिटिव केस ब्लॉक जैसलमेर , 138 पॉजिटिव केस ब्लॉक सम , 42
पॉजिटिव केस पोकरण ग्रामीण क्षेत्र, 1 पॉजिटिव केस पोकरण शहरी क्षेत्र व 39 पॉजिटिव केस जैसलमेर शहरी क्षेत्र के है l
डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में 1 अप्रेल से 21 मई तक की अवधि के 7 हजार 211 जने कोरोना से रिकवर हो गए है l उन्होंने बताया कि पिछले दिनों में जैसलमेर जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में कमी आ रही है तथा कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है l जिले में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 6 हजार 849 है उन्होंने बताया कि जैसलमेर जिले के लिए सुखद स्थिति है कि अब कोरोना के एक्टिव केस की तुलना में कोरोना के रिकवर केस अधिक है , डॉ चौधरी ने बताया कि जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारियों व विभागीय कार्मिकों को घर-घर सर्वे के दौरान आई एल आई लक्षणों वाले मरीजों को मेडिकल किटों का वितरण करने के साथ ही प्रोनिंग विधि के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान कर लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया गया है , उन्होंने आई एल आई लक्षणों वाले मरीजों से अपील कर कहा है कि वे घर-घर सर्वे के दौरान टीमों द्वारा वितरित मेडिकल किट में प्राप्त दवाइयों का समय पर अवश्य उपयोग करें तथा कोरोना की समय पर जांच करावे l डॉ चौधरी ने कहा कि निर्धारित कोरोना गाइडलाइन अनुरूप मास्क पहन कर , दो गज की दूरी तथा बार – बार हाथ धोने संबंधी गतिविधियों का पालन किया जाएगा तभी हम सब मिलकर कोरोना को हरा पायेंगे