नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने किया कार्यग्रहण
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। बाल कल्याण समिति सिरोही की नवनियुक्त अध्यक्षा सुश्री रतन बाफना का कहना है कि आज का बालक भविष्य का भारत है इसलिए हमारी समिति का लक्ष्य बालकों के उत्थान, विकास, एवं कल्याण का रहेगा। नव नियुक्त समिति के द्वारा कार्यग्रहण करने के उपरान्त समिति की पहली बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बालक कच्ची मिट्टी के समान होते है उन्हें उचित मार्ग दर्शन से संस्कारवान नागरिक बनाए जा सकते है। इसके लिए हमारी समिति विद्यालयो में भी सम्पर्क कर कार्य योजना लागू करेगी, तथा परिवार में बालिका को बालक के समान स्थान प्राप्त करने का अभियान चला कर हम शतप्रतिशत बालकों के विकास की राह आगे बढाएंगे। बैठक के सुश्री रतन बाफना ने अध्यक्षा के तौर पर, जबकि श्रीमती शशिकला मरड़िया, प्रताप सिंह नून, उमाराम देवासी, प्रकाश माली ने सदस्य बाल कल्याण समिति के रुप में कार्यभार ग्रहण किया।