स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन का सम्मेलन आयोजित
जोधपुर। प्रदेश के निजी विद्यालयों के हितों तथा अधिकारों की रक्षा हेतु स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कोडाराम भादू के मुख्य आतिथ्य में राज एकेडमी में संभाग स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कोडाराम भादू ने सरकार से प्राथमिक स्कूलों को वापस खोलने, निजी विद्यालयों को आर्थिक सहायता प्रदान करने, टीसी सिर्फ ऑनलाइन जारी करने आदि की मांग रखी। आनंदसिंह सांखला ने कहा कि जिस तरह से सरकार ने उद्योगों को श्रेणी में विभक्त कर रखा है। उसी प्रकार से विद्यालयों द्वारा ली जाने वार्षिक फीस और उसके संस्थागत ढांचे के आधार पर लघु मध्यम व उच्च श्रेणी विद्यालयों में विभक्त किया जाए। जैसलमेर से भागीरथ विश्नोई ने अपने संबोधन में मांग रखी कि शिक्षा सत्र 2020-21 में नवीन मान्यता क्रमोन्नति अतिरिक्त संकाय व स्थान परिवर्तन आदि प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।
बाड़मेर से आए मुकेश राठी, पाली से आए मदनसिंह दईया, सीकर से आए रामसिंह चौधरी, नागौर से आए नैनाराम चौधरी, जोधपुर से प्रफुल्ल कुमार टाक ने कहा कि कक्षा 10 व 12 की अंकतालिका विद्यार्थी सेवा केन्द्र या बोर्ड के पोर्टल से ऑनलाइन जारी की जा रही है। यह अंकतालिका संबंधित विद्यालय से सत्यापित करवाया जाना अनिवार्य किया जाए। जालोर से आए केएन भाटी ने मांग रखी कि जिन विद्यालयो में मान्यता के समय प्रपत्र क भरकर जमा करवा दिया, उन पर किसी प्रकार की बिना पेनल्टी लगाए निर्धारित शुल्क जमा करवाकर स्थायी संबंधता जारी की जाए। सम्मेलन में जोधपुर से भाग लेने वाले अनिल शर्मा, दिलीप लिम्बा. आशुतोष राजपुरोहित एवं रतनाराम आदि ने अपने विचार रखे। आदम अली सोलंकी ने आभार प्रकट किया। सम्मेलन का संचालन गुलामुद्दीन गुल अजमेरी ने किया।