महिला दिवस पर महिला उद्यमियों को किया सम्मानित
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। एसबीआई आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण केंद्र पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व में प्रशिक्षित महिला उद्यमियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आरसेटी निदेशक एमआर राठौड़ ने एंब्रोडरी मंे प्रशिक्षित मंजुला प्रजापति, वुमेन टेलर से पार्वती कुमारी एवं सेजल माली तथा ब्यूटी पार्लर से ममता वैष्णव को अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने पर आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी इन महिला उद्यमियो से प्रेरणा लेकर अपना स्वरोजगार शीघ्र शुरू कर अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करे। कार्यक्रम मे वित्तीय साक्षारता परामर्शकर्ता गोपाल सिंह राठौड़ एवं मदन सिंह जी ने विचार व्यक्त किए। महिला उद्यमियों ने अपने विचार साझा किए।, उपस्थित प्रशिक्षणार्थी सफल उद्यमियो से प्रेरणा प्राप्त की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अनुदेशक एवं प्रोग्राम को आर्डिनेटर अजय कुमार रावत ने किया। कार्यक्रम के अंत मंे संस्थान निदेशक एमआर राठौड़ ने आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनुदेशक हितेश खत्री, कार्यालय सहायक गोविंद सिंदल समेत प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।