अवैध अंग्रेजी शराब के 143 कार्टून बरामद
– अवैध शराब का परिवहन करते दो अभियुक्त गिरफ्तार
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। जिले में अवैध शराब की धरपकड के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिरोही पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मिलन कुमार जोहिया अति. पुलिस अधीक्षक सिरोही व नरेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत रेबदर के निकटतम सुपरविजन में एवं पदमपालसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना अनादरा के निर्देशन में प्रकाश कुमार मय जाब्ता ने शुक्रवार को दौराने नाकाबंदी सरहद सनवाडा में एक मिनी ट्रक 407 नंबर आरजे 41 जीए 1419 को चैक किया तो अवैध अंग्रेजी शराब के 143 कार्टून पव्वों से भरे हुए पाए जाने पर जब्त किया गया तथा एक बलोनो कार नंबर आरजे 37 सीए 8266 जो उक्त मिनी ट्रक 407 के आगे एस्कार्ट कर रही थी को जब्त कर मुल्जिम बबलु कुमार व मनोज को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अवैध अंग्रेजी शराब के संबंध मंे गहन पूछताछ व अनुसंधान की जा रही है ओर अभियुक्त बबलु कुमार पुत्र अमरचंद सैनी, जाति माली, निवासी सगम कालोनी रोड नंबर 14 सीकर रोड जयपुर पुलिस थाना मुरलीपुरा जिला जयपुर व मनोज पुत्र लाल मोहम्मद जाति कलाल मुसलमान निवासी ब्राहणो का मोहल्ला न््यामा सालासर जिला चुरू को गिरफ्तार किया। कार्यवाही टीम में प्रकाश कुमार, सकाराम हैडकानि, हनवंतसिह कानि., बन्नेसिह कानि., चौखाराम कानि., मोहनलाल चालक कानि. पुलिस थाना अनादरा को सहयोग रहा।