महंगाई के विरुद्ध महिलाओं ने चूल्हा जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
सिरोही(जयन्तिलाल दाणा)। पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढती कीमतों के विरुद्ध महिला कांग्रेस सिरोही की पदाधिकारियों व सैकडों कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर ऊंटगाडी पर खाली गैस की टंकी रखकर एवं देशी चूल्हा जलाकर चूल्हे पर खाना पकाने का प्रदर्शन कर रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जिला प्रभारी शोभा सोलंकी, पूर्व सांसद प्रत्याशी संध्या चौधरी एवं महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा के नेतृत्व में सैकडों महिलाओं ने रैली में भाग लेकर कलेक्टर कार्यालय के बाहर चूल्हा जलाकर पेट्रोल की व गैस की बढती कीमतों के विरूद्ध अपने आक्रोश का प्रदर्शन किया।
क्या यहीं अच्छे दिनों का वादा है: शर्मा
पूरे जिले के कोने कोने से आई महिलओं की सभा को सम्बोधित करते हुए हेमलता ंशर्मा ने कहा कि क्रूड ऑयल की अन्तर्राष्ट्रीय कीमते 2012 में 94 डॉलर, 2013 में 97 डॉलर, 2020 में 39 डॉलर और वर्तमान में 55 डॉलर प्रति बैरल है। जबकि पेट्रोल की कीमते 2009 में 44 रुपये, 2010 में 48 रुपये, 2013 में 66 रुपये, 2021 में 99 में रुपये प्रति लीटर चल रही है। डीजल के भावों को देखे तो 2009 में 30 रुपये, 2010 में 38 रुपये, 2013 में 48 रुपये जबकि वर्तमान में डीजल की कीमत 90 रुपये है जो केन्द्र सरकार का आम आदमी के साथ एक छलावा है। उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व जो गैस सलेण्डर 350-400-450 में मिल जाता था वह अब 850 से अधिक में मिलता है। भारत के कर्नाटक राज्य में तो एक गैस सलेण्डर की कीमत 1000 रुपये से अधिक है। उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या यही आपके अच्छे दिनों का वादा है?
बढी हुई कीमते को वापिस लेने की मांग
जिला प्रभारी शोभा सोलंकी ने कहा कि आजसैकडों महिलाएं पूरे सिरोही जिले के कोने कोने से अपनी रसोई व अपने बच्चों को छोड आज जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुई हैंक्योंकि भारत देश में गत फरवरी माह में 11 बार पेट्रोल की कीमते बढाई गई है। भारत के पडौसी देश पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 51.14, श्रीलंका में 60.26, बांग्लादेश में 76.41, नेपाल में 68.98 एवं भूटान में 49.56 रुपये प्रति लीटर है जबकि भारत में पेट्रोल की कीमत 100 का आंकडा छू रही है। सभी महिलाओं ने एक स्वर में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढाई हुई कीमतों को वापिस लेने के लिए प्रदर्शन किया।
इन्होंने लिया भाग
इस अवसर परप्रदेश सचिव तस्लिम बानो, जिला प्रवक्ता रेणुलता व्यास, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष ललिता गरासिया, अनिता कंवर, पूरण कंवर, आरती भील, उपाध्यक्ष सीता पुरोहित, उषा देवासी, हेमलता सिंह, पींकी मेघवाल, भगवती मेघवाल, लीला परमार, संतोष भाटी, कविता कुमारी, पींकी रावल, ज्योति तोलानी, शोभा कुमारी, मंजू कंवर, रजनी मेघवाल सहित सैकडों महिलाओं ने रैली में भाग लिया।