माई खदीजा हॉस्पिटल में लगी कोरोना से बचाव की कोविशिल्ड वैक्सीन
पहले चरण में हॉस्पिटल से जुड़े 47 लोगों को लगी वैक्सीन
जोधपुर। कमला नेहरू नगर पाल लिंक रोड़ स्थित माई खदीजा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर जोधपुर में गुरूवार को कोविड-19 के अंतर्गत कोरोना से बचाव के लिए भारत में निर्मित कोविशील्ड वेक्शीन हॉस्पिटल से जुड़े 47 व्यक्तियों को लगाई गई।
हॉस्पिटल के डायरेक्टर जितेंद्र खत्री ने जानकारी दी कि सीएमएचओ जोधपुर के द्वारा यूपीएचसी मसूरिया की टीम के डाॅ. संदीप एवं वैक्सीनेटर किरण भाटी की ओर से इस वेक्सिनेशन प्रोग्राम को सफल बनाया गया। लगाए गए समस्त लोगों में यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित रही तथा किसी भी व्यक्ति में एईएफआई लक्षण नजर नहीं आए।
पहले चरण में मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंडवेलफेयर सोसायटी सोसायटी के सीईओ मोहम्मद अतीक, महासचिव निसार अहमद खिलजी, हॉस्पिटल एडवाइजर फिरोज अहमद काजी एवं हाॅस्पीटल से जुडे़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
प्रत्येक व्यक्ति को दो बार वैक्सीन लगाई जायेगी और वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 28 दिन बाद होगा।