हितेश गहलोत बने ‘मिस्टर जोधपुर’
जोधपुर। जोधपुर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित मिस्टर जोधपुर प्रतियोगिता का खिताब हितेश गहलोत ने जीता। जोधपुर बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष अकबर अंसारी व उपाध्यक्ष नौशाद अंसारी ने बताया कि रविवार को ऋषि फिटनेश जिम प्रताप नगर में मिस्टर जोधपुर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता राजस्थान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के चयन कमेटी के चैयरमैन एस.एल. खन्ना के सान्निध्य में आयोजित की गई।
अंसारी ने बताया कि मिस्टर जोधपुर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों के बॉडी बिल्डिरों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता प्रथम विजेता हितेश गहलोत मिस्टर जोधपुर व द्वितीय विजेता चैम्प माकड़ को मसलमैन तथा तृतीय विजेता शेखर खोखर को बेस्ट पोजर के खिताब से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों में 55 किलो वर्ग में प्रथम एजाज, द्वितीय जीतू सोनी व तृतीय घनश्याम रहे, 60 किलो वर्ग में प्रथम साहिल खान, द्वितीय संजय कुमार, तृतीय धीरू गोदा रहे, 65 किलो वर्ग में प्रथम सवाई भील, 70 किलो वर्ग में चैम्प माकड़, 75 किलो वर्ग में संजय खान, 80 किलो वर्ग में शेखर खोखर, 85 किलो वर्ग में मोहम्मद आमीन, 90 किलो वर्ग में बबूल सोलंकी, 95 किलो वर्ग में हितेश गहलोत विजेता रहे। इस प्रतियोगिता में बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अय्युब खान, सुरेश वैष्णव, प्रसन्न तेजी, रफीक अंसारी, सन्नी हंस, नौशाद अंसारी आदि ने सहयोग प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता मुख्य अतिथि के रूप में विनित जांगिड़, भवनेश जांगिड़, शाहरूख सैय्यद, दिपालसिंह, जितेन्द्र पंवार आदि ने शिरकित की। मुख्य अतिथि विनित जांगिड़ ने खिलाडिय़ों को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि फिट इण्डिया, हिट इण्डिया हमें नियमित व्यायाम करना चाहिए और स्वास्थ्य रहना चाहिए। प्रतियोगिता के दौरान कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकारी गाइड की पालना की गई बिना मास्क खिलाड़ी प्रवेश नहीं दिया गया। साथ ही दो फीट दूरी व सैनेटाइजर का उपयोग भी किया।
राजस्थान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के चयन कमेटी के चैयरमैन एस.एल. खन्ना ने खिलाडिय़ों को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि मिस्टर जोधपुर प्रतियोगिता में प्रत्येक भार वर्ग में प्रथम रहे खिलाडिय़ों का चयन किया गया तथा 24 जनवरी को जयपुर में आयोजित होने वाली 48वीं मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशीप में हिस्सा लेकर जोधपुर की हिस्सादारी निभाएंगे। इस प्रतियोगिता विजेता खिलाडिय़ों 11 लाख का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जो राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का सबसे बड़ा प्राईज होगा।