इन्द्रा कालोनी जाव इलाके में अधूरे पडे सडक निर्माण कार्य को पूरा करवाने की मांग
सेवा भारती समाचार।
पाली। शहर के इन्द्रा कालोनी जाव इलाके में अधूरे पडे सडक निर्माण कार्य को पूरा करवाने की मांग को लेकर स्थानीय बाशिंदो ने सोमवार को जिला कलक्टर अंश दीप को ज्ञापन सौपा।
स्थानीय बाशिंदे जितेन्द्र सिंह ने बताया कि इन्द्रा कालोनी जाव स्थित चीमा बाई संचेती स्कूल के पास व केसरिया कंवर थान वाली गलियो में नगर परिषद की ओर से बनाई गई सडको तीन -तीन फीट की जगह छोडी गई है। इसी तरह गली मे रोड का निर्माण कार्य अधूरा व अपूर्ण छोडा गया। जिससे स्थानीय बाशिंदो को काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा है। उन्होने अधूरे पडे सडक निर्माण कार्य का पूरा करवाने की मांग की। इस मोके पर सूरज सिंह, हंजा, सन्तोष कंवर, मोहन लाल, शान्ति, गंगा, ममता देवी, लीला,मंजू,कान्ता, नीतू समेत मोहल्ले वासी मौजूद रहे।