सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थियों से रूबरू हुए जिला कलेक्टर
जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थियों से रूबरू हुए। साथ ही लूणी में विकास कार्यो का जायजा लिया। धवा पंचायत समिति पीएचसी का औचक निरीक्षण भी किया।
जिला कलेक्टर लूणी पंचायत समिति के मोगड़ा कलां गांव पहुंचे तथा सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों से बातचीत की व सामाजिक सुरक्षा व पालनहार योजना के लाभार्थी सीता देवी व उसकी सास देवी तथा संतोष देवी सहित अन्य लाभार्थियों से मिले। जिला कलेक्टर ने लाभार्थियों से पूछा कि उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन व अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इस पर लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन समय पर मिलने के साथ ही पालनहार सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। एक लाभार्थी से उन्हे जबं पेंशन राशि मिलने में थोडी देरी होने की जानकारी दी। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अनिल व्यास को निर्देश कि वे प्रकरण के सभी पक्षों को देख कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करे। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि वे 75 वर्ष से अधिक आयु वाले लाभार्थियों को नियमानुसार मिलने वाले लाभ दिलवाना सुनिश्चित करे साथ ही यह ध्यान रखा जाये कि पेंशन में किसी प्रकार की देरी न हो और सभी लाभार्थियों को समय पर इन योजनाओं का लाभ मिले।
जिला कलेक्टर ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन योजना के तहत किये जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने योजना के तहत ग्राम पंचायत मोगड़ा कलां में खेल के मैदान, रनिंग ट्रेक, ओपन जिम, सिंटींग स्टेंड, सामुदायिक शौचालय, स्कूल में बास्केटबॉल ग्राउण्ड, डायनिंग हॉल, स्मार्ट क्लास रूम सहित विभिन्न विकास कार्यो का विस्तृत निरीक्षण कर कार्यो की गुणवत्ता और समयबद्धता संबंधी निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग के अभाव में संबंधी ग्राम विकास अधिकारी व सहायक अभियंता के विरूद्ध मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने महानरेगा योजना के तहत नाडी खुदाई कार्यो पर पूरा काम पूरा दाम के कार्य का निरीक्षण कर श्रमिकों को पूरा काम करने के निर्देश दिये। उसके बाद नवगठित पंचायत समिति धवा की भूमि चिन्हिकरण के लिये ग्राम पंचायत धवा में भूमि का अवलोकन भी किया। जिला कलेक्टर ने धवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और आगामी कोविड टीकाकरण तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान वहां अनुपस्थित पाये गये चिकित्साकर्मियों के विरूद्ध मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मण्डा को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर के निरीक्षण दौरे के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव, तहसीलदार नारायण लाल सुथार सहित संबंधित अधिकारी साथ रहे।