मंत्री व मुख्य सचेतक पहुंचे सिरोही, किया स्वागत सत्कार
सिरोही। राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण विभाग के मंत्री सालेह मोहम्मद व राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी के सिरोही आगमन पर फिरोज पठान के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्वागत सत्कार किया। कांग्रेस सरकार के दो साल बेमिसाल पर सिरोही धरा पर प्रथम बार अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण विभाग के मंत्री सालेह मोहम्मद व मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी के आगमन पर सिरोही के समीप सारणेश्वर रीको इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित होटल शगून पर फिरोज पठान के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत सत्कार किया।