जिला स्तरीय कला उत्सव आनलाइन प्रतियोगिता का समापन
सेवा भारती समाचार।
पाली । अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान पाली की ओर से बालिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही जिला स्तरीय आॅनलाइन प्रतियोगिता का बुधवार को समारोह पुर्वक समापन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी (कला उत्सव) बलवंत सिहं चंपावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए जिले से छात्र व छात्रा वर्ग में माध्यमिक शिक्षा से कुल 138 आनलाइन प्रविष्टियां प्राप्त हुई जिसमें सोजत ब्लाॅक से सर्वाधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई। कार्यक्रम मे संयुक्त निदेशक जगदीश चन्द्र राठौड ने कहा कि विद्यार्थियों की शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों के विकास हेतु ऐसे कार्यक्रमों का निरन्तर होना नितान्त आवश्यक है। कार्यक्रम को एडीपीसी प्रकाश चन्द्र सिंघाडिया, डाईट उप प्रधानाचार्य मांगी लाल सोलंकी, सहायक निदेशक महेन्द्र कुमार नानीवाल व एपीसी विनोद कुमार पन्नू ,कार्यक्रम संयोजक एवं प्रधानाचार्य सुनीता जौनवाल , बालिका उच्च माध्यमिक विधालय मिल एरिया प्रधानाचार्य रंजना कुलश्रेष्ठ ,सह संयोजक प्रतिभा पांडे, आदि ने संबोधित किया।
ये रहे विजेता
कार्यक्रम संयोजक एवं प्रधानाचार्य सुनीता जौनवाल ने बताया कि जिला स्तरीय आॅनलाइन प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में मंयक सोनी , देवांश गुर्जर,एवं करण सावलता कला,एवं छात्रा वर्ग में डिम्पल,भूमिका,मंशा, मनप्रीत विजेता रही। इस मोके पर विनोद कुमार बागडिया,महिपाल सिहं,जितेन्द्र आडवाणी, सुमेर सिहं मीणा बासना, संजय निम्बार्क,रोमा जोशी,मुकेश नाबरिया, अनिल त्रिवेदी, संजय ओझा,दिलदार बक्ष आदि मोजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र गर्ग एवं जगपाल सिंह सोनीगरा ने किया।