बिना मास्क घूमने पर 239 लोगों के बनाए चालान
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे जन आंदोलन अभियान के तहत को नगर निगम की टीम में अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 7 हजार मास्क वितरित किए, वहीं मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 239 लोगों के चालान बनाकर 69 हजार की जुर्माना राशि वसूल की गई। नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक, मोबाइल मास्क वैन ने अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 7 हजार मास्क वितरित किए हैं। उन्होंने बताया कि कई इलाकों में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही है ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई और मास्क नही पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 239 लोगो के चालान बनाकर 69 हजार जुर्माना राशि वसूल की गई है।
निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि कोरोना के बढ़ते अतिक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने विवाह समारोह के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। शहर में आयोजित हो रहे विभिन्न शादी विवाह समारोह पर लगातार जिला प्रशासन, नगर निगम की टीम नजर रख रही है। मंगलवार को भी नगर निगम की टीम ने अलग स्थानों पर जाकर शादी समारोह स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकांश जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ओर मास्क पहनकर समारोह में शिरकत कर रहे थे। तोमर ने बताया कि शादी विवाह समारोह की आकस्मिक जांच का अभियान लगातार जारी रहेगा।