पश्चिम बंगाल के वन मंत्री ने किया आफरी भ्रमण
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। पश्चिम बंगाल के वन मंत्री राजीब बैनर्जी ने शुष्क वन अनुसंधान संस्थान का भ्रमण कर वानिकी शोध सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उनका राजस्थानी परम्परा से स्वागत किया गया तथा आफरी निदेशक एमआर बालोच ने भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् एवं उनके अधीन विभिन्न संस्थानों की जानकारी देते हुए राजस्थान में वनों एवं वन्य जीव संरक्षण में विश्नोई समाज की भूमिका सहित राजस्थान के वनीय पादपों आदि के बारे में मंत्रीजी को जानकारी दी। कार्यक्रम में आफरी के समूह समन्वयक (शोध) डॉ. जी. सिंह ने आफरी में चल रही विभिन्न शोध परियोजनाओं की जानकारी दी।
अपने उद्बोधन में मंत्री राजीब बैनर्जी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में लगभग 13.38 प्रतिशत भूभाग में वन क्षेत्र है तथा वहाँ संयुक्त वन प्रबंधन द्वारा वनों का संरक्षण एवं संवद्र्धन हो रहा है। बैनर्जी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 6 नेशनल पार्क, 16 सैंचुरी एवं 2 टाइगर रिजर्व है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के सुंदरवन मैग्रोव क्षैत्र विश्व में अद्वितीय है।
उन्होंने राजस्थान में वानिकी कार्यों को सराहा तथा यहाँ की संस्कृति एवं वन्यजीव संरक्षण परम्परा को अद्वितीय बताया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. तरूण कान्त ने किया तथा धन्यवाद डॉ. इन्द्रदेव आर्य ने किया। इस अवसर पर अतिथि द्वारा आफरी परिसर में चंदन का पौधरोपण भी किया गया।