कोविड वैक्सीन के डेटाबेस तैयारी की समीक्षा
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। कोरोना संक्रमण से प्रतिरक्षित वैक्सीन की आगामी रणनीति को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि सीएमएचओ कार्यालय के वीसी रूम से जिला व समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व चिकित्सको की कोविड वैक्सीन को लेकर समीक्षा की गई। डॉ. मंडा ने वीसी के माध्यम से चिकित्सको व अधिकारी-कर्मचारियों आगामी सत्र में कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु लगाए जाने वाले वैक्सीन के डेटाबेस व सूचना संधारण को लेकर समीक्षा की। कोविड-19 के बचाव हेतु लगाए जाने वाले वैक्सीन डेटाबेस, सूचना संधारण व प्रशिक्षण आदि के लिए माइक्रोप्लान बनाये जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वीसी के दौरान अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. रामनिवास सेंवर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह सांखला, आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे, एनएचएम डीपीएम अमनदीप चौधरी, डीएनओ मुकेश सोलंकी, डीएसी महावीर सिंह, आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजकीय नर्सिंग कॉलेज प्रतिनिधि सहित कार्मिक मौजूद रहे।