ईद पर सत्यमेव जयते 2
सेवा भारती समाचार
फिल्म लोक ( निधि शर्मा )। कोरोना वायरस के चलते नई फिल्मों की रिलीज पर रोक सी लग गई थी। अब धीरे धीरे फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट का खुलासा हो रहा है। इसी बीच एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 की भी रिलीज डेट सामने आ गई है। एक्टर ने अपनी अपकमिंग फ़िल्म का एक पोस्टर भी जारी किया है। जॉन अब्राहम में ने पोस्टर जारी करते हुए बताया कि फिल्म 12 मई, 2021 को थिएटर में रिलीज़ होगी। उन्होंने लिखा- जिस देश की मईया गंगा है, वहां खून भी तिरंगा है। सत्यमेव जयते 2 को सिनेमाघरों में 12 मई को ईद के दिन पर रिलीज़ होगी।’ अगर पोस्टर की बात करें, तो जॉन अब्राहम जबरदस्त लुक में नज़र आ रहे हैं। उनकी मस्कुलर बॉडी का प्रदर्शन किया गया है। हाथ में हल लिए नज़र आ रहे हैं। उनके सीने पर कई चोट के निशान भी दिख रहे हैं। हालांकि, खून की जगह तिरंगा बह रहा है। मिलाप मिलन जावेरी के निर्देशन में बनी सत्यमेव जयते 2 इस साल 02 अक्टूबर को आनी थी लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाएगी, जिसके चलते ये फिल्म अब अगले साल रिलीज होगी। लॉकडाउन के दौरान ही उन्होंने इस सीक्वल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया था। अब अनलॉक में जब शूटिंग शुरू हो गई है, तो फिल्म भी जल्द सेट पर होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम अक्टूबर से शूटिंग शुरू कर सकती है। वैसे आपको बता दें कि अगले साल ईद के मौके पर पर्दे पर बड़ा धमाका होगा। हर साल ईद पर सलमान खान की भी फिल्म रिलीज होती है। एक्टर सलमान खान को खुली चुनौती दे दी है। इस बार ईद पर सलमान खान की राधे के सामने अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से यह क्लैश संभव नहीं हो पाया। अब अगले साल जॉन अब्राहम ईद पर सलमान खान से टक्कर लेने के मूड में नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी सलमान की कोई फिल्म ईद के लिए शेड्यूल नहीं है। अब देखना होगा की क्या सलमान खान अपनी कोई फिल्म रिलीज करते है या नहीं।