आशापूर्णा अनमोल फेज 2 का शुभारंभ कल
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। आशापूर्णा बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा 34वें प्रोजेक्ट आशापूर्णा अनमोल के फेज 2 का शुभारम्भ 18 सितम्बर को होगा। आशापूर्णा ग्रुप के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर करण सिंह उचियारड़ा ने बताया कि आशापूर्णा फेज 1 की तरह फेज 2 की प्री-लॉन्चिंग में भी रेस्पॉन्स मिला है। निदेशक हर्षवर्धन सिंह उचियारड़ा ने बताया कि आशापूर्णा अनमोल न्यू हाईकोर्ट के समीप स्थित है एवं रेरा से प्रमाणित है। इसमें सभी नियमों का ध्यान रखते हुए कंस्ट्रक्शन का कार्य उच्चतम क्वालिटी के साथ तीव्र गति से किया जा रहा है। साथ ही जनता द्वारा फेज 1 में बुक कराये गए विलाज को भी 18 महीने के भीतर ही सुपुर्द कर दिया जाएगा। आशापूर्णा के जीएम मोहन माथुर और सेल्स टीम के महावीर सिंह राजपुरोहित और कैलाश राठी ने बताया कि आशापूर्णा अनमोल फेज 2 की लॉन्चिंग के दौरान हर विला की बुकिंग पर 75 रुपए पर स्क्वायर फ़ीट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आशापूर्णा अनमोल पूर्व प्रोजेक्ट आशापूर्णा वैली का एक्सटेंशन है जहा पहले से 350 से अधिक परिवारों का रहवास है। अनमोल में 15 गुणा 30, 16 गुणा 32, 20 गुणा 40, 25 गुणा 50 की साइज के 1/2/3 बीएचके विलाज उपलब्ध है और आशापूर्णा अनमोल में विलास 16.25 लाख से शुरू है। आशापूर्णा अनमोल में विला बुक करवाने पर 2.67 लाख तक की सब्सिडी और होम लोन की आज तक की सबसे न्यूनतम ब्याज दर का फायदा भी मिल रहा है। आशापूर्णा अनमोल में गार्डन, मंदिर एवं कमर्शियल काम्प्लेक्स की सुविधा भी उपलब्ध है।