चिकित्सा मंत्री ने शहर के संकरे रास्तों से मरीजों के लिए 5 बाइक एंबूलेंस को दिखाई हरी झंडी
सेवा भारती समाचार
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को निजी आवास से हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड द्वारा सीएसआर के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई 5 बाइक एंबूलेंस (फस्ट रेस्पॉन्डर व्हीकल) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डॉ. शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही जयपुर, जोधपुर और अजमेर शहर में इन बाइक एंबुलेंस को चलाने की योजना है। उन्होंने कहा कि ये बाइक एंबूलेंस शहर की तंग-छोटी गलियों और संकरे रास्तों में जहां 108 या बेस एंबूलेंस नहीं पहुंच पाती वहां से मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में मददगार साबित होंगी। इन एंबुलेंस बाइकों को प्रशिक्षित नसिर्ंग स्टाफ द्वारा संचालित किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक नरेश ठकराल ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने इन बाइक एंबूलेंस को सीएसआर के तहत विभाग को दी हैं। उन्होंने बताया कि ये बाइक एंबूलेंस सभी अत्याधुनिक सुविधाओं मसलन फस्ट एड बॉक्स, फ्लोमीटर युक्त ऑक्सीजन सिलेंडर, हयूमीडिफायर मास्क, अग्निरोधी उपकरण, फोल्डेबल हुड और थ्री टोन सायरन से युक्त है। उन्होंने बताया कि करीब 1.70 लाख रुपए कीमत की ये बाइक एंबूलेंस सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक डॉ. अनिल पालीवाल, संयुक्त निदेशक (पीआर) श्री गोविंद पारीक, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के रतन अग्रवाल, जीपी राजू, वीरेंद्र सिंह शेखावत, लक्ष्मीशा नलूर्या, अभीजित गट्टानी, मनीष कुमार करवा और मनोज कुमार टाक सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।