मासिक बैठक में स्वास्थ्य गतिविधियों पर हुई समीक्षा

सेवा भारती समाचार 

सिरोही।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पिण्डवाड़ा ब्लॉक की मासिक समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 के संक्रमण बचाव लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते आयोजित हुई। बैठक में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. पी. शर्मा ने पिण्डवाड़ा ब्लॉक में संचालित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम, योजना व कोरोना संक्रमण के बचाव की अब तक स्थिति के बारे में सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार को जानकरी दी।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बैठक में ब्लॉक में संचालित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम, योजना व कोरोना संक्रमण के बचाव की अब तक की स्थिति के बारे में चिकित्सा कर्मियों से वार्तालाप कर समीक्षा की साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने बताया की कोरोना महामारी में गर्भवती महिला व बच्चों का टीकाकरण से वंचित नही रहे इसलिए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आँगनवाडी केन्द्र व चिकित्सा संस्थान पर टीकाकरण समय पर करवाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने बताया की संस्थान पर कार्य करते समय सोशल डिस्टेंस का पालन खुद करे और को भी पालन करने के लिए अवगत कराये।  उन्होंने ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता को मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सतर्कता बरते। साथ ही एन्टीलार्वल गतिविधियों पर अधिक ध्यान देने एवं मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए पानी के ठहराव वाले स्थानों पर एम.एल.ओ. डलवाने के निर्देश दिय। साथ ही मलेरिया स्लाइड के वार्षिक लक्ष्य को पूर्ण करने व पिने के पानी स्रोतों के सैंपल लेने के ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बताया की ब्लॉक के सभी चिकित्साकर्मी अपने मुख्यालय पर रहे कर टीमभावना के साथ कार्य कर सरकार की योजनाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मरीजों को इसका लाभ दिलाने का प्रयास करें। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने ब्लॉक बैठक में जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशन में माँ एवं बच्चे के स्वास्थ्य की देखभाल की कमियों को पूर्ण करने हेतु एकीकृत प्रयास पुकार कार्यक्रम के लिए ब्लॉक के समस्त चिकित्सा अधिकारी, एलएचवी, ए.एन.एम. को प्रशिक्षित किया गया, प्रशिक्षित चिकित्सा अधिकारी द्वारा अब सेक्टर स्तर पर ए.एन.एम., आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका, साथिन, स्वछताग्रही को प्रशिक्षित किया जावेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत राज विभाग व महिला अधिकारिता विभाग के सयुंक्त प्रयास से जिले में गर्भवती महिला, धात्री महिला, 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों की सूचना उपडेट की जावेगी, जिसे ए.एन.एम., आशा सहयोगिनी द्वारा कार्यक्रम में गर्भवती महिला, धात्री माता, 0 – 2 वर्ष के बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं समय पर दी जावेगी। उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. महेश गौतम ने बैठक में बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों व आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषण माह को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर एएनएम, आशा व कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं-बच्चों को स्तनपान, गर्भवती के लिए सही भोजन, धात्री माँ की डाईट, किशोर-किशोरियों की खास पोषण जरूरतों को जानकरी देना। उन्होंने बताया की माता एवं शिशु के बेहतर स्वास्थ्य हेतु पहले बच्चे मे 2 साल और दूसरे बच्चें मे 3 साल का अन्तराल रखने के लिए अंतराल साधनों को अपनाने की बात की। उन्होंने बताया की परिवार कल्याण के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में अधिक से अधिक लोग को बताये साथ उपयोग में लाने के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने ब्लॉक बैठक में सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता को आंगनबाड़ी केन्द्र पर सासबहू सम्मेलन आयोजित करे। उन्होंने चिकित्सा अधिकारीयों को परिवार कल्याण के साधन अपनाने वाले लाभार्थी को समय पर प्रोत्साहन राशि देने के आवश्यक निर्देश दिये।  ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. पी. शर्मा ने ब्लॉक बैठक में गर्भवती महिला की अनिवार्य 4 जाँच समय रहते करना आवश्यक व संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना साथ गर्भवती महिला व बच्चों का टीकाकरण शत प्रतिशत करना साथ पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में समय पर एंट्री करवाने के सभी चिकित्साकर्मी को निर्देश दिये। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राहुल माथुर ने ब्लॉक बैठक में पीसीटीएस सॉफ्टवेयर के पेंडिंग कार्य को समय पर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने ब्लॉक के सभी कंप्यूटर ओपरेटर को प्रतिदिन की ओपीडी, आईपीडी व डिलीवरी की रिपोर्ट पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में एन्ट्री समय पर पूर्ण करने को कहा। बैठक में आरसीएचओ डॉ. विवेक कुमार, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक के साथ ब्लॉक के सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एलएचवी, एएनएम, कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button