चुनाव में संक्रमण से बचाव के सभी उपाय अपनाए जाएंगे
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के चुनाव कार्यक्रमों को सुचारू संचालन के लिए गठित सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी व सहप्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्टे्रट सभागार में बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इलेक्शन मैनेजमेंट के साथ कोविड संक्रमण से बचाव के लिए कोविड मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखने को कहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दलों की रवानगी संबंधित पंचायत मुख्यालयों से ही होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को सम्पूर्ण चुनाव व्यवस्थाओं व कार्यक्रमों में सोशियल डिस्टेसिंग की पालना, मास्क हैंड सैनिटाइजर सहित कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रथम मदन लाल नेहरा ने सम्पूर्ण निर्वाचन कार्य के समन्वयन नियंत्रण, पर्यवेक्षण एवं मोनिटरिंग कार्य, आरओ प्रकोष्ठ, मतदान एवं मतगणना दलों का गठन एवं नियुक्ति संबंधी समस्त कार्यवाही तथा मतदान दलों की व्यवस्थित रवानगी व्यवस्थाएं, मतदान सामग्री संग्रहण प्रकोष्ठ, वाहन अधिग्रहण तथा आवंटन व्यवस्था, मतदान, मतगणना दलों, एरिया मजिस्टेऊटों, जोनल मजिस्टेऊटों एवं पुलिस अधिकारियो की प्रशिक्षण व्यवस्था, मतदान अभिकर्ताओं के प्रार्थना पत्र प्राप्त कर पास जारी करने की व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ईवीएम तैयारी जांच व भण्डारन व्यवस्था, निर्वाचन संबंधित शिकायतों का निवारण, निर्वाचन अनुभाग में लेखा संबंधी कार्य व्यवस्थाओं नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था, चुनाव संबंधित समचारों का प्रकाशन विज्ञापनों का संकलन आदि के कार्य, प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ, दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुगम निर्वाचन के संबंध में व्यवस्थाओं सहित पंचायतीराज आम चुनाव की समस्त तैयारियों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव, एडीएम द्वितीय महिपाल भारद्वाज, कोषाधिकारी शहर एवं ग्रामीण, एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकि निदेशक रवि माथुर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।