शहीद अब्दुल हमीद की पुण्यतिथि पर 51 यूनिट रक्तदान किया
जोधपुर। परमवीर शहीद हवलदार अब्दुल हमीद यादगार समिति की ओर से गुरुवार को परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद हवलदार अब्दुल हमीद की पुण्यतिथि के अवसर पर कमला नेहरू नगर स्थित शहीद अब्दुल हमीद उद्यान में रक्तदान शिविर व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परमवीर शहीद हवलदार अब्दुल हमीद यादगार समिति के अध्यक्ष अब्दुल मलिक सिद्दीकी ने बताया कि शहीद अब्दुल हमीद की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में महात्मा गांधी रक्तकोष ने टीम ने अपनी भागीदारी निभाई। शिविर में 51 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर कोविड 19 के चलते निःशुल्क मास्क भी वितरित किये गए।
संरक्षक हैदरबख्श ने बताया कि शहीद अब्दुल हमीद की पुण्यतिथि पर क्षेत्रवासियों व शहर गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर समिति के संरक्षक हैदर बख्श सिद्दीकी, हमीम बख्श, रजत जैन, नेक मो. पठान, रमीज रिजवान अब्बासी, मोहम्मद सोहेल, सरफराज खान, साहिल खान, मोहम्मद सलीम, मुस्तकीम सिसोदिया, आसिफ अन्सारी, इकबाल अली रंगरेज, महमूदा बेगम अब्बासी, मो. फारूक छीपा, रसूलबख्श, हाजी शफीकुर्रहमान मास्टर, मोहम्मद शकील, राकेश, सरदार खां सिंधी, प्रो. मो. अयूब मेहर आदि सहित क्षेत्रवासियों व गणमान्य नागरिकों ने शहीद अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। संयोजक मुस्तकीम सिसोदिया ने बताया कि वीर शिरोमणि सर्वाेच्च शौर्य पदक परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद अब्दुल हमीद ने 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पाकिस्तान के 7 टैंक को धराशायी किया था।