इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के तत्वावधान में पावटा स्थित महावीर उद्यान में पूर्व विधायक कैलाश भंसाली के विधायक कोष से नवनिर्मित इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया गया।
सचिव मितेश जैन ने बताया कि सरकारी निर्देशों की सम्यक पालना करते हुए संत चन्द्रप्रभ सागर महाराज के सान्निध्य में व पूर्व विधायक कैलाश भंसाली, माया भंसाली, अतुल भंसाली, अध्यक्ष शरद सुराणा, कोषाध्यक्ष राकेश सुराणा, उद्यान संयोजक सन्तोषमल मोहनोत, सलाहकार मिठूलाल डागा, देवराज बोहरा, श्रवण दुगड़, आलोक चौरडिय़ा के कर कमलों से जैन विधि विधान व मंगल मंत्रोच्चार द्वारा उद्घाटन हुआ।
उद्यान सह संयोजक मुकेश गोदावत व मनोज जैन ने बताया कि विधायक कोष से निर्मित इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में इंडोर गेम्स खेलने हेतु उपलब्ध रहेंगे। उद्घाटन के पश्चात अभिनंदन समारोह का आगाज धीरज कुमार रांका के मंगलाचरण से हुआ। पधारे हुए अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष शरद सुराणा ने किया। संत ने इस अवसर पर सभी को प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार मोहनोत व तरुण समदडिय़ा ने किया। इस अवसर पर अमृत ललवाणी, ललित कुमार छाजेड़, रवि बोहरा, कुशाग्र सुराणा, गौतम कटारिया, अमृतराज गोलिया, विरेन्द्र कुमार सिंघवी का सहयोग रहा।