राजीव बारासा क्लब ने जीता श्रीराम क्रिकेट कप
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। श्रीराम की जन्मभूमि समिति चामू के तत्वावधान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल राजीव बारासा क्लब ने जीता।
फाइनल मुकाबला राजीव बारासा क्लब बनाम चामु इलेवन के बीच हुआ जिसमें राजीव बारासा क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। इसमें गौरव पटेल के धमाकेदार नौ छक्के व चार चौके की सहायता से 95 रन की बदौलत व निखिल व तरुण के 25-25 रन के सहयोग से 151 का लक्ष्य दिया। दीपक राव व सुमेर सिंह ने दो-दो विकेट लिए। चामू इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 121 रन ही बना पाई जिसमें फरान ने 3 विकेट लिए व पंकज शर्मा व ललित बारासा ने 2-2 विकेट लिए। गौरव पटेल को मैन ऑफ द सीरीज व फरान कुरेशी को बेस्ट बॉलर का खिताब दिया गया। बेस्ट कीपर नईम खान, बेस्ट फील्डर मोनू मंडोर, बेस्ट बैट्समैन का इनाम निखिल भाटी को दिया गया। समापन सम्मान समारोह में पधारे गज्जू बन्ना की अध्यक्षता में सभी टीमों को इनाम दिया गया।