अशोक उद्यान के पास बनेगी जोधपुर की पहली चौपाटी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। सम्राट अशोक उद्यान के पास जोधपुर की पहली फूड कोर्ट बनने का काम शुरू हो चुका है। आवासन मंडल की ओर से साढ़े चार करोड़ की लागत से तीन हजार वर्ग मीटर जगह पर सफाई कर समतली करने का काम प्रारंभ हो चुका है। आगामी सात-आठ माह में शहर को जयपुर की तर्ज पर चौपाटी मिल जाएगी। आमजन के लिए बनाए जा रहे इस फूड कोर्ट में 20 से 22 दुकानें व 10 से ज्यादा कियोस्क बनाए जाएंगे। जहां ज्यूस, आईसक्रीम पार्लर आदि बनाए जाएंगे। इसका नक्शा जयपुर के आर्किटेक्ट हर्ष मित्तल ने तैयार किया है। पार्किंग की विशेष सुविधा होने से ट्रैफिक की समस्या नहीं आएगी। इसके अलावा एंट्रेस में फाउंटेन और आने वाले लोगों के लिए बैठने के लिए कई स्थान बनाए गए है। ताकि लोग यहां पर क्वालिटी टाइम बिता सकें। इसके अलावा एक स्टेज बनाया जाएगा। जहां पर कोई भी अपनी कला की प्रस्तुति दे पाएंगे। फूड कोर्ट के भीतर बनने वाली दुकानों तक सामान पहुंचाने के लिए अलग से पैसेज दिया गया है, ताकि वहां बैठने वाले डिस्टर्ब ना हो। इसके अलावा टॉयलेट सहित पेयजल की बुनियादी सुविधाएं भी विकसित की जाएगी। मंडल ने इस प्रोजेक्ट के लिए 442 लाख रुपए मंजूर किए है। स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में यह फूड कोर्ट बनाया जाएगा। मंडल के आवासीय अरुण कमल ने बताया कि शहर को यह सौगात जल्द ही मिलेगी। जमीन समतलीकरण करने का काम शुरू हो चुका है।