ई-मित्र सेंटर के जरिए सेवा उपलब्ध करवाएगा एयरटेल
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राजस्थान में अपने ग्राहकों को सबसे बेहतर सेवा अनुभव प्रदान करने के लिए भारत की अग्रणी और प्रमुख टेलीकम्यूनिकेशन सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने राज्य सरकार के साथ हाथ मिलाया है। एयरटेल की प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान जैसी सेवाएं अब पूरे राज्य में 80 हजार से अधिक ई.मित्र केंद्रों पर उपलब्ध होंगी। इससे एयरटेल की सेवाएं और भी अधिक सुलभ हो जायेंगी और अपनी पहुंच को करीब दोगुना करके ग्राहक सुविधाएं बेहतर करने में मदद होंगी। ये 80 हजार ई-मित्र केंद्र पूरे राजस्थान में एयरटेल के 70 हजार से अधिक रिटेल आउटलेट्स के एक बड़े रिटेल नेटवर्क को जोड़ते हैं और इन टच पॉइंट्स को राज्य भर में अपने 20 मिलियन से अधिक ग्राहकों के करीब लाते हैं। राजस्थान सरकार ने नागरिक सेवाओं को सुचारू बनाने के लिए 2004 में ई-मित्र सेवा की शुरुआत की थी। राज्य के 33 जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आज ई-मित्र के माध्यम से दो सौ से ज्यादा जीटूसी और बीटूसी सेवाएं लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इन टच पॉइंट्स में उपयोगिता बिल भुगतान, एप्लिकेशन और डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र सेवाएं, बैंकिंग, टेली-मेडिसिन, ई-कॉमर्स सेवाएं,आदि शामिल हैं और नियमित रूप से नई सेवाओं को इसके तहत जोड़ा जा रहा है।