निगमकर्मियों को पिलाया गर्म आयुर्वेदिक काढ़ा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। श्री रामेश्वर महादेव मंदिर पब्लिक ट्रस्ट व सोजती गेट व्यापारी संस्था द्वारा पिछले दो महीने से चलाये जा रहे अभियान के तहत संस्था के सचिव एडवोकेट विजय शर्मा व सहयोगी पंकज जांगिड़ ने नगर निगम के सीईओ रोहिताश्व तोमर को उन्के कार्यालय में दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही निगम के डिप्टी कमिश्नर अश्विन आंकाशा बैरवा, सम्पत मेघवाल, सुधीर माथुर, दीपक गुप्ता, कुलदीप, फरिद, सुबोध व्यास सहित अन्य अधिकारियों को नीम गिलोय की कलम व मास्क देकर स्वागत किया। निगम परिसर में भी नीम गिलोय की कलम से पौधरोपण कर सभी को गर्म आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया। एडवोकेट विजय शर्मा ने निवेदन किया की नीम गिलोय की कलम पौधरोपण करके सभी घरों मे जरूर लगावे, मास्क को पूरा अच्छी तरह से पहन कर रखे, पूरी सोशियल डिस्टेन्सिंग का भी पालन रखे, शरीर मे इम्यूनिटी शक्ति बढाऩे के लिए गर्म पानी आयुर्वेदिक काढ़ा भी समय समय पर पीते रहे व हरियाली व जल स्तर को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान कर सहयोग रखे।