सालासर टायर पैलेस ने कोरोना महामारी से बचने के लिए सुरक्षा के किए पुख्ता इन्तजाम

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। सालासर टायर पैलेस ने कोरोना महामारी के चलते वाहनों की नि:शुल्क सैनेटाराइज कर ग्राहकों के स्वास्थ्य पूरा ख्याल रख रहा है। वहीं पूरा शो-रूम में दिन में तीन बार सर्विस एरिया सैनेटाराइज किया जा रहा है तथा सर्विस के लिए आने प्रत्येक वाहन को नि:शुल्क सैनेटाराइज कर सर्विस सेन्टर में प्रवेश दिया जा है। वहीं आने व जाने वाले प्रत्येक वाहन को सैनेटाराइज किया जा रहा है। शोरूम में आने प्रत्येक ग्राहकों के लिए बैठने की व्यवस्था में 2-3 मीटर का फासला रखा गया है। शो-रूम में ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं होने दी रही है। शो रूम प्रवेश द्वारा पर सैनेटाराइजिंग मशीन की व्यवस्था की गई है। जिससे ग्राहकों हाथ धोकर शोरूमव सैनेटाइरजिंग करके ही शो रूम प्रवेश दिया जा रहा  है। सभी माल को सैनेटाइजिंग करके ही शो रूम में रखा जा रहा है।  सर्विस सेन्टर में काम करने वाले तकनीकी कर्मचारियों के लिए मास्क, हाथ के मौजे, पूरा वाला युनिफॉर्म की व्यवस्था की है। इस तरह की व्यवस्था देखकर ग्राहकों में काफी उत्साह नजर आ रहा है व काफी खुश नजर आ रहे है। संयोजक जी.डी. मित्तल ने बताया कि स्वास्थ्य ही जीवन है सबसे विशेष बात है कि एमआरएफ स्टाम्प यानि ग्राहकों को 40 प्रतिशत तक व्हील एलाईमेनट, बैलसिंग, नाईट्रोजन हवा के लिए बहुत ही सस्ते दामों में एक साल का प्लान बनाकर दिया है। इससे ग्राहकों को बहुत बड़ा लाभ हो रहा है। सबसे बड़ी बात मैनजिंग डायरेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि है कि एमआरएफ ऑल इण्डिया टायर लिस्ट में सालासर टायर ने 1870 ग्राहकों को जोडक़र लाभान्वित किया है तथा सालासर टायर पैलेस टापर है। ग्राहकों से निवेदन है कि स्टाम्प योजना से जुडक़र ज्यादा-ज्यादा आप सभी फायदा लेवें। हाल ही में अपील की है भारत सरकार ने टायर फटने पर एक्सीटेन्ट की रफ्तार को देखते हुए नाईट्रोजन हवा को नियमित भरने का सुझाव दिया है। इसमें हमारे यहाँ 300/-रुपए एक वर्ष का पैकेज दिया जा रहा है। एमआरएफ स्टाम्प के तहत जीएसटी सहित अनलिमिटेड भरवा सकते है। पूरे संभाग में प्रथम स्थान सालासर टायर हासिल किया है।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :-
मयंक अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर
9828211118, सालासर टायर पैलेस

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button