शिव प्याऊ बगेची पर पौधारोपण किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। रावणा राजपूत समाज की तरफ से शिव प्याऊ बगेची एवं मैन पाल रोड पर पौधारोपण किया गया जिसमें लोहे के ट्री गार्ड भी लगाए गए। समाज के अध्यक्ष दलपत सिंह परिहार ने बताया कि कुल 11 पेड लगाए जो गुलमोहर, अशोक, शीशम, खारी बिदाम, नीम, पीपल, आदि विभिन्न किस्म के है। ये बड़े होकर हर समय शुद्ध ऑक्सीजन देने वाले पेड़ है। उपरोक्त सभी वृक्षों की देखभाल करने व नियमित पानी देने का भी संकल्प लिया गया। वृक्षारोपण में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार, शिव प्याऊ अध्यक्ष दलपत सिंह परिहार, पार्षद लाल सिंह, दीपेन्द्र सिंह भाटी, मानसिंह राठौड़, जगमाल सिंह धोलिया, प्रतापत सिंह इन्दा, विशाल सिंह सोलंकी, प्रियांशु, अचल सिंह जैलु, कर्ण सिंह, नेन सिंह आदि ने भाग लिया।