कोरोना के कारण रोडवेज को बंद करनी पड़ी कई बसें
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना के कहर से अभी तक जोधपुर डिपो उभर नहीं पाया हैं। यात्री भार बढ़ाने की लाख कोशिशों के बावजूद डिपो की कई बसें घाटे में चल रही है। जिसको देखते हुए हाल ही में डिपो ने 25 बसों का संचालन कम किया। जिससे की घाटे में कमी लाई जा सके। रक्षाबंधन को देखते हुए तथा यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर डिपो ने दो अगस्त से 40 बसें विभिन्न रूटों पर शुरू की थी। जिससे डिपो की 65 बसें रूट पर संचालित होने लगी। लेकिन पर्याप्त यात्री भार नहीं मिलने के कारण डिपो को 65 में से 25 बसें बंद करनी पड़ी। वर्तमान में 40 बसें ही रूट पर संचालित हो रही हैं। इनमें से भी कई बसें ऐसी है जिनमें यात्री भार कम आ रहा है। ऐसे में अगले कुछ दिनों में जोधपुर डिपो कई ओर बसों का संचालन भी बंद करेगा। जोधपुर डिपो ने पीपाड़, भोपालगढ़, अजमेर, ब्यावर आदि रूटों पर संचालित हो रही बसों में से कुछ बसें बंद की। अगले कुछ दिनों में जोधपुर डिपो की कई बसों का संचालन बंद किया जाएगा। जोधपुर डिपो के मुख्य प्रबंधक बीआर बेड़ा का कहना है कि कोरोना के चलते यात्री भार कम मिल रहा है। कई बसें ऐसी थी जिनमें यात्री भार कम मिलने से डीजल का खर्चा भी नहीं निकल पा रहा था। ऐसे में उन बसों का संचालन बंद किया। वर्तमान में 40 बसें रूट पर दौड़ रही हैं। उनमें से भी कई ऐसी है जिनमें यात्री भार कम मिल रहा है। ऐसे में और भी कई बसों का संचालन बंद करेंगे।