प्रार्थना पत्र 10 अगस्त तक अनुशंषा के साथ जिला कलक्टर कार्यालय को अग्रेषित किये जा सकेंगे
सेवा भारती समाचार
पाली। स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों तथा गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के प्रार्थना पत्र 10 अगस्त तक अनुशंषा के साथ जिला कलक्टर कार्यालय को अग्रेषित किये जा सकेंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी पी.एस. नागा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ठ योग्यता व उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। जिसके लिए 10 अगस्त तक आवेदन पत्र संबंधित अधिकारी की अनुशंषा के साथ जिला कलक्टर कार्यालय में भिजवाएं जा सकते है। उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों के चयन के लिए चार सदस्य समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलक्टर, प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा एवं उपखण्ड अधिकारी पाली सदस्य होंगे। जिला स्तर पर सम्मानित किए जाने वाले राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों का विवरण जिला स्तरीय सर्वोच्च अधिकारी द्वारा वांछित प्रपत्र में भिजवाया जाएगा। प्रस्ताव भिजवाते समय अधिकारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि कार्मिक के विरूद्ध कोई जांच लम्बित नहीं है, पूर्व विभागीय जांच में दण्डित नहीं हो, वार्षिक कार्यमूल्याकंन में कुप्रविष्ठि न हो तथा पूर्व में तीन वर्ष के भीतर सम्मानित नहीं हुआ हो, प्रस्तावक का स्थाई पता व मोबाईल नम्बर सहित प्रस्ताव 10 अगस्त तक आवश्यक रूप से प्राप्त हो जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों को जिला स्तर पर सम्मानित किए जाने के लिए समस्त उप जिला कलक्टर औचित्यपूर्ण विवरण के साथ प्रस्ताव भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। गैर सरकारी व्यक्तियों व संस्थाओं के प्रस्ताव प्रेषित करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि व्यक्ति व संस्था की कार्यशैली उत्तम हो एवं किसी प्रकार से आरोपित न हो। इसके साथ ही औचित्यपूर्ण टिप्पणी के साथ अनुशंषा की जाए।