कोविड-19 संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोविड-19 की प्रभावी रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त इंसीडेंट कमंाडर्स के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि आर्थिक व सामाजिक गतिविधियों, परिवहन व अन्य आवागमन के दौरान आमजन हैल्थ प्रोटोकॅाल से पालना सुनिश्चित करवाना अत्यंत आवश्यक है। इस कार्य में कोई कोताही न रखें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक स्थलों पर हैल्थ प्रोटोकॅाल को फॉलो करवाना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि होम क्वारंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों द्वारा नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि स्वयं के साथ दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होम आइसोलेटेड व होम क्वारंटीन व्यक्तियों को राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की पालना जरूरी है। अत: आवश्यकता पडने पर समस्त इंसीटेंट कमंाडर्स बी एल ओ व ए एन एम के साथ टीम बनाकर होम क्वारंटीन नियमों की पालना सुनिश्चित करवाएं। जिला कलेक्टर ने समस्त क्षेत्रों के लिए नियुक्त इन्सीडेंट कमंाडर्स को निर्देश दिए कि वे संबंधित क्षेत्रों में घोषित कंटेनमेंट व बफर जोन में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए जारी हर गाईड लाईन की पालना सुनिश्चित करवाएं। जिला कलेक्टर ने समस्त इंसीडेंट कमंाडर्स को निर्देशित किया कि आई एल आई, हाई रिस्क, क्लोज कंान्टैक्ट के साथ सुपर स्प्रैडर्स पर फोकस करते हुए अन्य व्यक्तियों की भी टेस्टिंग सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने बैठक में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम संबंधी व्यवस्थाओं में पल्स अॅाक्सीमीटर्स द्वारा अॅाक्सीजन सैचुरेशन लेवल जांचने, लक्ष्य आधारित टेस्टिंग की क्षमता बढाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव, आयुक्त नगर निगम आर एस तोमर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा सहित समस्त इंसीडेंट कमंाडर्स ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।