सीआरपीएफ ने जरूरतमंदों को वितरित की राशन सामग्री
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जोधपुर द्वारा आज सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के राजस्थान सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक विक्रम सहगल ने माणकलाव और करवड़ में जरूरतमंद लोगों को राशन व अन्य सामाग्री वितरित की। इस अवसर पर विक्रम सहगल ने कहा कि देश में किसी भी विपदा के समय यह बल हमेशा देश सेवा के लिए तत्पर रहा है। सुरक्षाबल व नागरिकों के बीच आदर्श संबंध बनाए रखना व देश की एकता, अखंडता, भाईचारा एवं शांति बनाए रखे के लिए आम नागरिक की जि़म्मेदारी तथा बल के प्रति आम नागरिक के सहयोग रखने के लिए आग्रह किया जिससे देश की सुरक्षा व शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। सहगल ने कहा कि देश में आबादी होने के बावजूद भी कोरोना पर नियंत्रण किया है इसका श्रेय ग्रामीणों को भी जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना से बचाव के लिए मास्क और नियमों का पालन किया जा रहा है जिससे यह बीमारी अधिक नहीं फैले। उन्होंने कहा कि सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद को राशन सामग्री वितरित की गई है जिससे जरूरतमंद को अपने परिवार का पालन पोषण करने में मदद मिल सके। सीआरपीएफ द्वारा वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अधिक से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक महेंद्र कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता रहता है और उसी के अंतर्गत यह सिविक कार्यक्रम भी आयोजित किया है। इससे जरूरतमन्द को सहायता मिल सकेगी। इसके अंतर्गत विभिन्न गांवों में राशन वितरित किया गया है जिसके अंतर्गत आटा, चावल, नमक, खाद्य तेल आदि सामग्री शामिल है। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ नारायण सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उप कमांडेंट मांगे राम, रेमता राम चौधरी, डॉ बीएल कटारिया, सहायक कमांडेंट चरण सिंह, गिरधारी लाल अन्य अधिकारी व जवान शामिल रहे।