जनसहभागिता से ही वृक्षारोपण की सफलता संभव
- संभागीय आयुक्त ने वृक्षारोपण के संबंध में एनजीओ के साथ बैठक ली
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने हरित जोधपुर कार्यक्रम को साकार रूप देने के लिए जोधपुर शहर की समस्त एनजीओ को बढ़ चढक़र सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम की सफलता जनसहभागिता के साथ ही संभव है। संभागीय आयुक्त जेडीए में सघन वृक्षारोपण के संबंध में जेडीए, नगर निगम व वन विभाग, पीडब्लूडी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जोधपुर को और अधिक हरा भरा बनाकर हम शहर को स्वस्थ व सुंदर बना सकते हैं। उन्होंने विभिन्न रहवासीय क्षेत्रों की पार्क विकास समिति के सदस्यों को वृक्षारोपण के साथ उनका रख रखाव करने की बात कही। उन्होंने जेडीए एवं नगर निगम के अधिकारियों को पार्क विकास समितियों को संसाधन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
डॉ. शर्मा ने बताया कि जिले में 10 नर्सरियंा हैं जिनमें 2 लाख 10 हजार विभिन्न प्रजातियों के पौधे उपलब्ध है। इसी प्रकार शहर में तीन नर्सरियंा है जिसमें पुराने शहर में भूतेश्वर नर्सरी, रेजीडेंसी रोड पर अरबन नर्सरी व रॅाटरी चौराहे पर स्थित लॅाक्सवैल नर्सरी है जहंा से इच्छुक आमजन पौधे प्राप्त कर सकते है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि शहर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढचढ कर हिस्सा लेकर जोधपुर को हरा-भरा बनायें। डीएफ ओ एसपी सिंह ने बताया कि शहर की नर्सरियों में नीम, कटल, पीपल, बरगद, गूलर, शीशम सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे उपलब्ध है। उन्होंने आमजन से हरित जोधपुर के तहत अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। संभागीय आयुक्त के आह्वान पर विभिन्न एनजीओ के द्वारा शहर भर में वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। जिसके तहत डॉ. भीमराव अम्बेडकर मूर्ति अनावरण समिति द्वारा समाज कल्याण के छात्रावासों व कागा स्थित शमशान क्षेत्रों में, माधव पर्यावरण सोसायटी द्वारा माता का थान पार्क क्षेत्र में, भारत सेवा संस्थान द्वारा मानजी का हत्था क्षेत्र में, रोटरी पद्मिनी द्वारा उम्मेद हॅास्पिटल से पंाचवी रोड के साथ विभिन्न राजकीय विद्यालयों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी के साथ ग्लोबल रिलिफ सोसायटी द्वारा विभिन्न विद्यालयों व सरकारी कार्यालयों में व ईमेजिन अनलिमिटेड द्वारा घरों में एक वृक्ष एक अभियान के तहत पौधे लगाए जाएंगे। इमेजन अनलिमिटेड के जावेद गौरी ने बताया कि जो व्यक्ति पंाच वर्ष तक उन पौधों का रखरखाव कर संस्था को अवगत कराएंगे उन्हें 2 हजार रूपये की नगद राशि से पुरस्कृत भी किया जाएगा। सृष्टि सेवा संस्थान व महक फाउण्डेशन के प्रतिनिधियों ने भी पौधरोपण कर इस मुहिम को आगे बढाने में सहयोग की बात कही।
संभागीय आयुक्त के निर्देशन में उम्मेद उद्यान में शुक्रवार को प्रात: 8.30 बजे से 9.30 बजे तक पौधरोपण व श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लगभग 100 पौधे लगाए जाएंगे। अब तक उद्यान में करीब 250 पौधे लगाए जा चुके है। कार्यक्रम में जेडीए, नगर निगम, पीडब्लूडी, वन विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों सहित एन जी ओ के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में जेडीए के आयुक्त मेघराज रतनू, नगर निगम के उपायुक्त अयूब खान, पीडब्लूडी से अनिल शर्मा, जेडीए से संदीप माथुर सहित भारत सेवा संस्थान के नरपतसिंह कच्छवाह, रोटरी पद्मनी की राजश्री चौधरी, ग्लोबल रिलिफ सोसायटी के शिव कुमार सोनी, सृष्टि सेवा संस्थान के अरविन्द परिहार, माधव पर्यावरण सोसायटी से सुभाष गहलोत, ईमेजन अनलिमिटेड से जावेद गौरी, महक फाउण्डेशन से कमलेश, डॉ. भीमराव अम्बेडकर मूर्ति अनावरण समिति से घनश्याम मेघवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।