पौधारोपण के साथ काढ़ा वितरण शिविर संपन्न
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर तीन दिवसीय नि:शुल्क काढ़ा वितरण शिविर व पौधारोपण भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा जोधपुर, मारवाड़ शाखा जोधपुर और यश सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में भगत की कोठी क्षेत्र में आयोजित किया गया। भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा के अध्यक्ष डॉ. प्रभात माथुर और सचिव सुरेशचन्द्र भूतड़ा ने बताया कि शिविर में पहले दिन 450, दूसरे दिन 525 और तीसरे दिन 520 लोगों को भगत की कोठी के आसपास के क्षेत्र, हीरो होंडा और श्रीराम मोटर्स के कर्मचारियों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। मारवाड़ शाखा सचिव सूर्य प्रकाश शर्मा और कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि परिषद द्वारा कुल 1495 लोगों को काढ़ा पिलाया गया। आयुर्वेदचार्या डॉ. ज्योतिप्रताप द्वारा 32 विभिन्न जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने का कार्यक्रम आमजन की प्रतिरोधक क्षमताओं को बढ़ाने और कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने हेतु किया गया। डॉ. प्रभात माथुर ने बताया कि आखिरी दिन भगत की कोठी क्षेत्र में 20 गिलोय के बेल नीम के वृक्षों के साथ रोपित किए गए। साथ ही सेक्टर 19 ई चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के मौहल्ला विकास समिति पार्क में 101 औषधीय पौधों का अनिल गोयल, डॉ. प्रभात माथुर, सुरेशचन्द्र भूतड़ा, सूर्यप्रकाश शर्मा, दिंनेश शर्मा, किशनदास बिड़ला, पुखराज फोफलिया, राजेन्द्र माथुर, बृजेश नेपालीया, आरसी जैन, नन्दलाल भाटी, ज्योतिप्रकाश अरोड़ा, अजय माथुर, कमलेश सान्गर, लक्ष्मण सोनी, राकेश माथुर कमलेश गोयल, रमेश मूथा, नरेंद्र धूत, राजेश गुर्जर, राम गुर्जर और उमेश गुर्जर ने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया और उनकी देखरेख की शपथ ली।