सीआरपीएफ ने पूरा किया 31 हजार 250 पौधे लगाने का लक्ष्य
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मंडलनाथ मंदिर के निकट स्थित सीआरपीएफ के रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र को इस वर्ष दिल्ली स्थित महानिदेशालय द्वारा 31 हजार 250 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला था जो लगभग पूरा हो गया है। आज भी यहां सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने आसपास करीब दो हजार पौधों का रोपण किया। साथ ही संरक्षण के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया। संस्थान के उप महानिरीक्षक व प्राचार्य महेंद्र कुमार के अतिरिक्त अन्य अधिकारी उप कमांडेंट मांगेराम व रेमतारा, सहासक कमांडेंट चरण सिंह भंवरिया, गिरधारीलाल जाट व हनुमानराम, अन्य जवान उनके परिजन व अन्य ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। संस्थान में अलग-अलग जगह पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के उप महानिरीक्षक व प्राचार्य महेंद्र कुमार ने बताया कि आज का यह विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम केवल इस संस्थान में ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश में तैनात सीआरपीएफ की सभी इकाइयों में आयोजित किया गया जिसका क्रियान्वयन गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गुरुग्राम सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में किया। इस संस्थान द्वारा आज 2000 पौधे रोपित कर महानिदेशालय द्वारा दिए गए 31250 पौधे लगाने के लक्ष्य को लगभग पूर्ण कर लिया गया है जिसके अंतर्गत कैम्प परिसर के अंदर व बाहर गांवों एवं अन्य स्थानीय इलाकों में पौधा रोपित किए गए।