अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को हुआ covid 19 संक्रमित
सेवा भारती समाचार
मुंबई।अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।अस्पताल ने सभी संबंधित अथॉरिटीज को बता दिया है। परिजनों और स्टाफ का भी टेस्ट कराया गया है। पिछले 10 दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं। उनसे गुजारिश है कि वे भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें।पुत्र अभिषेक बच्चन भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों ही लोगों को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस खबर के फैलते ही बॉलीवुड से लेकर देश-विदेश से उनके प्रशंसक बिग बी के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. सेवा भारती परिवार भी उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा कि हम सभी आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
मैं और पिता कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण के हल्के लक्षण पर अस्पताल में भर्ती: अभिषेक बच्चन
एक्टर अनुपम खेर ने कहा कि आपने अपने जीवन में हर कठिनाई, हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है। मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वस्थ रूप से वापस ठीक-ठाक अपने घर लौटेंगे। हम सबकी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं। इसके साथ ही सैयद शाहनवाज हुसैन, एक्टर संजय दत्त, दिव्या दत्ता, सोनम कपूर, नेहा धूपिया, यामी गौतम, रवीना टंडन ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।