विश्व जनसंख्या दिवस पर किया पौधारोपण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। हरियाला राजस्थान अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नन्दवान में वृक्षारोपण किया गया। प्रधानाचार्या अंजु चौधरी ने बताया कि राजस्थान सरकार के हरियाला राजस्थान कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण में फलदार एवंं छाया देने वाले पौधे बड़, पीपल नीम, आम, जामुन, छुई मुई, गुन्दा, करंग, सहजन, शीशम, गुलमोहर सहित विभिन्न पौधे लगा कर प्रत्येक कर्मचारी को पांच पौधे की देखभाल व पानी पिलाने की जिम्मेदारी दी गई। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में देवेश मिश्रा, मोहनराम पटेल, डा.जीएल दवे, मुरलीधर शर्मा, सुनीता वेलू, सुगनराज गहलोत, मीणा पटेल, बाबूलाल चांदोरा, लुम्बाराम सोढा, गायत्री, अनीता चौधरी, सरिता, शोभा, नूर अफशा, शहनाज़, अशोक गोरा, पटेल, एसएमसी अध्यक्ष सोनाराम भाबू, भामाशाह हनुमान राम मोटरा, प्रेमसुख चौधरी नागरी, नन्दवान सरपंच प्रतिनिधि धनराज, सोहम मोटडा डुगरदास वैष्णव ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मुरलीधर शर्मा ने किया।