विहिप ने शुरू किया संस्कार केंद्र
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। देश के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के बच्चों का शिक्षित और संस्कारवान होना अतिआवश्यक है। इसी ध्येय को लेकर विश्व हिन्दू परिषद जोधपुर द्वारा पाक से हिन्दू विस्थापित गरीब लोगों के बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा देने के उद्देश्य से गंगाणा में संस्कार केंद्र विद्यालय खोला गया। विहिप मंत्री राजेश दवे ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से संघ के विभाग प्रचारक नितिन कुमार व प्रान्त प्रचार प्रमुख पंकज कुमार सान्निध्य में रणजीत शर्मा व अनिल अग्रवाल के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। केंद्र में संघ व विहिप से जुड़े लोग हर दिन बच्चों को शिक्षित करने के साथ योग व्यायाम, धर्म देशभक्ति के विचार से ओतप्रोत ज्ञान से संस्कारवान बनाएंगे। शुभारंभ कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच के गजेन्द्र वैष्णव, राजकुमार भील, गोविंद भील मौजूद थे।